BLANKET DONATION 2024 BY JJSS कम्बल वितरण 2024

**कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न*
**********

आज दिनांक 27-01-2024 को स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर जन जागृति सेवा संस्थान कोल्हुई महराजगंज द्वारा प्राथमिक विद्यालय बभनी बुजुर्ग के परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश सिंह धावाई,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप्रभागीय वनाधिकारी लक्ष्मीपुर सत्येंद्र कुमार सिंह व क्षेत्रीय वनाधिकारी उत्तरी चौक आर पी सिंह रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के एवं स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिका सिंह एवं संचालन अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह ने किया ।
संस्थान के अध्यक्ष कालिका सिंह ने आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है भारत नेपाल-सीमा पर स्थित होने के कारण जहां संस्था शिक्षा,स्वास्थ्य,गरीबी ,मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर निरंतर कार्य कर रही है वहीं गरीबों के लिए ठंड में एक सहारा के रूप में प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण का कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि कमांडेंट जगदीश धावाई जी द्वारा भी संबोधित करते हुए कहा गया कि संस्था यह एक नेक कार्य कर रही है ।
अति विशिष्ट अतिथि नवागत उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय वनाधिकारी आर पी सिंह ने कहा कि संस्था इस ठंड में कंबल वितरण कार्य करने के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य कर समाज को जोड़ने का काम कर रही है जो अत्यंत ही सराहनीय है ।

 

कार्यक्रम को मुख्य रूप से रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर प्रभारी,सनातन धर्म रक्षा महासंघ उत्तर प्रदेश प्रदेश महामंत्री श्रीमती गरिमा सिंह ,भाई उपेंद्र सिंह , प्रभाकर दुबे आदि लोगों ने संबोधित किया । इस प्रकार कुल 160 विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किया गया ।

 

कार्यक्रम का में मुख्य रूप से कार्तिकेय प्रताप सिंह रामदयाल विश्वकर्मा,शैलेश तिवारी,गुलाब यादव,अब्दुल रहमान,राम प्रताप सिंह,सुभाष सिंह,डॉक्टर एस पी चौरसिया,पुरुषोत्तम सिंह,हरिराम यादव,बुधिराम यादव पूर्व प्रधान,प्रभाकर दुबे प्रधान केसौली,कमलेश चौधरी जितेंद्र कुमार गौड़,अंकित राय,अमरनाथ पटेल,गिरिजेश पांडेय सहित आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
कालिका सिंह
अध्यक्ष
जन जागृति सेवा संस्थान कोल्हुई- महराजगंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *